तार सप्तक का संपादन किसने किया था
Answers
Answer:
तार सप्तक एक काव्य संग्रह है। अज्ञेय द्वारा 1943 ई० में नयी कविता के प्रणयन हेतु सात कवियों का एक मण्डल बनाकर तार सप्तक का संकलन एवं संपादन किया गया। तार सप्तक नयी कविता का प्रस्थान बिंदु माना जाता है।
Explanation:
Please follow me
Answer:
अज्ञेय द्वारा में तार सप्तक का संपादन किया गया था |
Explanation:
तार सप्तक में प्रकाशित सात कवियों द्वारा लिखी गई हिंदी भाषा की कविताओं का एक संकलन है। सच्चिदानंद वात्स्यायन (उपनाम - 'अज्ञेय') द्वारा संकलित, इसमें गजानन माधव मुक्तिबोध, नेमी चंद्र जैन, भारत भूषण अग्रवाल, प्रभाकर माचवे, गिरिजा कुमार माथुर , रामविलास शर्मा, और अज्ञेय स्वयं की कविताएँ शामिल हैं।
तार सप्तक कवियों की विभिन्न शैलियों की विविधता थी, लेकिन कविता के रूप और सामग्री में नई संभावनाओं का पता लगाने की कोशिश करने का उन सभी का एक सामान्य लक्ष्य था। जैसा कि अज्ञेय ने लिखा है, 'तार सप्तक के कवि कविता को प्रयोग का विषय मानते हैं।
#SPJ3