तुरंत घाटी घटनाओं का संचालन जनसंचार के किस माध्यम में संभव नहीं है
Answers
Answered by
2
¿ तुरंत घटी घटनाओं का संचालन जनसंचार के किस माध्यम में संभव नहीं है ?
✎... मुद्रण माध्यम (प्रिंट माध्यम) में
➲ तुरंत घटी घटनाओं का संचालन जनसंचार के मुद्रण माध्यम में संभव नहीं होता है। मुद्रण माध्यम में समाचार पत्र-पत्रिकाएं आती हैं। समाचार पत्र जो दैनिक प्रकाशित होते हैं, लेकिन उनमें जो भी समाचार छपते हैं, वह पिछले दिन के समाचार होते हैं, जो अगले दिन के समाचार पत्र में छपते हैं। इसलिए अगर तुरंत कोई भी घटना घटित होती है, तो उसका संचरण जनता तक अगले दिन ही पहुँच पाता है। आज भले ही तकनीक ने उन्नति कर लिया हो और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से तुरंत समाचार जनता तक पहुंच जाता है, लेकिन पहले मुद्रण माध्यम यानि समाचार पत्रों के माध्यम से अगले दिन तक ही समाचार लोगों तक पहुंच पाता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions