Hindi, asked by daksh5258soni, 5 months ago

त्रेता युग का पाताल लोक आज के युग में कौन सा देश है?​

Answers

Answered by hmali2638
5

Explanation:

कलयुग में सर्वमान्य शास्त्री विधि समस्त संवत कौन सा है

Answered by ArunSivaPrakash
0

सऊदी अरब आज के युग का देश है जो पहले त्रेता युग का पाताल लोक था

संकल्पना

  • इतिहासकारों के अनुसार पूरे वैदिक काल में खाड़ी देशों और दुनिया के तटीय क्षेत्रों को अंडरवर्ल्ड का हिस्सा माना जाता था। सऊदी अरब के क्षेत्र को आज पाताल लोक के नाम से जाना जाता है, जिसका सम्राट बाली को राजा बनाया गया था।
  • पाताल लोक जो जमीन के नीचे है। एक ऐसी दुनिया जहां इंसान का पहुंचना नामुमकिन है। पौराणिक कथाओं में पाताल लोक का बार-बार उल्लेख किया गया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या पाताल लोक काल्पनिक है या इसका अस्तित्व है?
  • रामायण कथा के अनुसार पवनपुत्र हनुमान का पाताल लोक में आगमन हुआ था। भगवान राम के सबसे बड़े अनुयायी रामायण के अनुसार, राम के अनुयायी हनुमान ने अपने इष्ट देव को अहिरावण की पकड़ से मुक्त करने के लिए पाताल लोक पहुंचने के लिए एक सुरंग के माध्यम से यात्रा की थी।

#SPJ2

Similar questions