Social Sciences, asked by danis8254, 1 year ago

ट्रायसेम (TRYSEM) का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Answers

Answered by Liveinsaan
1

कार्यक्रम के कार्यान्वयन में यह रणनीति अपनायी गयी है कि गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के युवक एवं युवतियों की एक विशेष संख्या को आय सृजक कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया जाय।

लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे के परिवार के युवक- युवती होते हैं, अनूसूचित जाति एवं अनूसूचित जन जाती की संख्या कम से कम 50 प्रतिशत होनी चाहिए।

ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 35 वर्ष की आयु सीमा के युवक एवं युवतियों के लिए प्रशिक्षण द्वारा उनके अनुदान के आधार पर उनके लिए स्थायी आय के स्रोत सृजन करने का प्रयास किया गया है।

निम्न विन्दूओं पर गंभीर चिंतन के बाद ग्रामीण युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यरूप दिया गया।

Answered by halamadrid
1

■■ट्रायसेम योजना का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण भागों में रहनेवाले, आयुवर्ग १८-३५ के बीच गरीब युवाओं को तकनीकी और उद्यमिता कौशल सीखाना ताकि वे  स्व- नियोजित बन सकें।■■

●ट्रायसेम योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा १५ अगस्त, १९७९ को हुई थी।

●यह योजना अभी अस्तित्व में नहीं है, क्योंकि यह अप्रैल १,१९९० में शुरुआत की गई स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के साथ विलय हो गई।

Similar questions