Hindi, asked by badavat5847, 6 months ago

तेरहवां वर्ष पूरा होते ही क्या क्या परिवर्तन हुए​ ?
( पाठ - आज्ञातवास , कक्षा - सातवीं )

Answers

Answered by nharthik2020
1

Answer:

नकुल महान हिन्दू काव्य महाभारत में पाँच पांडवो में से एक थे। नकुल और सहदेव, दोनों माता माद्री के असमान जुड़वा पुत्र थे, जिनका जन्म दैवीय चिकित्सकों अश्विन के वरदान स्वरूप हुआ था, जो स्वयं भी समान जुड़वा बंधु थे।

नकुल, का अर्थ है, परम विद्वता। महाभारत में नकुल का चित्रण एक बहुत ही रूपवान, प्रेम युक्त और बहुत सुंदर व्यक्ति के रूप में की गई है। अपनी सुंदरता के कारण नकुल की तुलना काम और प्रेम के देवता, "कामदेव" से की गई है। पांडवो के अंतिम और तेरहवें वर्ष के अज्ञातवास में नकुल ने अपने रूप को कौरवों से छिपाने के लिए अपने शरीर पर धूल लीप कर छिपाया। श्रीकृष्ण द्वारा नरकासुर का वध करने के पश्चात नकुल द्वारा घुड़ प्रजनन और प्रशिक्षण में निपुण होने का महाभारत में अभिलेखाकरण है। वो एक महान और योग्य पशु शल्य चिकित्सक थे, जिसे घुड़ चिकित्सा में भी महारथ प्राप्त थी। अज्ञातवास के समय में नकुल भेष बदल कर और अरिष्ठनेमि नाम के छद्मनाम से महाराज विराट

Similar questions