तेरहवां वर्ष पूरा होते ही क्या क्या परिवर्तन हुए ?
( पाठ - आज्ञातवास , कक्षा - सातवीं )
Answers
पांडव 13 वर्ष पूरा होने पर विराट की राजधानी छोड़कर विराट राज्य की राज्य में स्थित उपलब्ध है नामक प्रसिद्ध नगर में जाकर रहने लगी क्योंकि अज्ञातवास की अवधि पूरी हो चुकी थी इसलिए पांचों भाई प्रकट रूप में जीवन व्यतीत करने लगे आगे का कार्यक्रम निश्चित रूप करने के हेतु उन्होंने अपने मित्रों एवं भाई बंधुओं को बुलाने के लिए दूध भेजें भाई बलराम अर्जुन की धर्म पत्नी सुभद्रा तथा पुत्र वीर अभिमन्यु विध्वंस के अनेक अनेक वीरों को साथ लेकर श्री कृष्ण उपलब्ध जा पहुंचे इंद्रसेन आदि राजा भी अपने अपने होठों पर सवार होकर एकलव्य आ पहुंचे काशीराज और वीर श्रव्य भी अपनी दो अक्षौहिणी सेना बल के साथ उद्देश्य के नगर में पहुंच गए स्वयं पांचाल राष्ट्रपति नकशो हिनी से ना लाए पांचाल नरेश द्रुपद के साथ शिखंडी द्रोपदी का भाई दृष्ट धूमन और द्रोपदी का पुत्र भी आ पहुंचे और भी बहुत सारी मित्र राजा अपनी अपनी सेनाओं को साथ लेकर पांडवों की सहायता के लिए उपलब्ध है आ गए सर्वप्रथम अभिमन्यु के साथ उत्तरा का विवाह किया गया तत्पश्चात विराट राज्य का सभा भवन में सभी आगंतुक राजा मंत्रणा के लिए एकत्रित हुए श्री कृष्ण और युधिष्ठिर विराट के पास बैठे द्रुपद के पास सत्य की और बलराम और भी अनेकानेक प्रतापी राजा सभा में विराजमान थे सभा में लोगों को अपने अपने आसन पर बैठ जाना बैठ जाने पर श्री कृष्ण उठे और बोले सम्मानित बंधुओं और मित्रों हम सब आज यहां इकट्ठे हुए हैं क्योंकि कुछ ऐसे उपाय सोचो रजिस्ट्री और दुर्योधन दोनों के लिए लाभकारी हूं ना उचित हों l