Hindi, asked by Rajakumar01009, 1 month ago


ट्रक कृषि किसे कहते हैं?​

Answers

Answered by jannatsharma3333
4

Answer:

महानगरों के परिधि स्थित क्षेत्रों में की जानेवाली कृषि - ट्रक कृषि कहलाती है। इसमें मुद्रा मिलने वाली फसले - जैसे सब्जियाँ फल आदि उगाई जाती हैं। ट्रक फार्म और बाज़ार के मध्य की दूरी जो एक ट्रक रात भर में तय करता है उसके आधार पर इसका नाम ट्रक कृषि रखा गया है।

HOPE IT HELPS YOU...

Explanation:

BY - JANNAT SHARMA

Answered by Rameshjangid
0

ट्रक कृषि : - ट्रक कृषि व्यापार के उद्देश्य से सब्जियों व फलों की विशेषीकृत कृषि होती है, जो नगरों से काफी दूर सुगम मार्गो से जुड़े स्थानों पर की जाती है और जिसमें परिवहन की आवश्यकता होती है ट्रक कृषि कहते हैं।

  • ट्रक कृषि में अधिक मुद्रा मिलने वाली फसलें होती है जैसे सब्जियां, फल एवं पुष्प लगाए जाते हैं जिनकी मांग नगरीय क्षेत्रों में होती है।
  • ट्रक कृषि के लिए तैयार खेती का आकार छोटा होता है।
  • इस कृषि में खेत अच्छे यातायात साधनों के द्वारा नगरी केंद्रों से जुड़े होते हैं।
  • "ट्रक"शब्द का प्रयोग अधिकांश संयुक्त राज्य अमेरिका में सर्वप्रथम किया जाता है।
  • ट्रक जिसका सीधा - सीधा अर्थ होता है " बाजार के लिए उगाए गए ताजी सब्जियां व फल। "

For more questions

https://brainly.in/question/36357017

https://brainly.in/question/26560802

#SPJ6

Similar questions