Hindi, asked by Raffermation, 1 year ago

तारसप्तक किसे कहते है।

Answers

Answered by aroranishant799
2

Answer:

तार सप्तकमध्य सप्तक के बाद जो सप्तक आता है उसे तारा सप्तक कहते हैं। यह सप्तक मध्य सप्तक से दोगुना और मंदरा सप्तक का चार गुना है।

Explanation:

सप्तक – संगीत में प्रयुक्त सात स्वर, (सा, रे, ग, म, प, ध, नि) को हम सप्तक कहते हैं। इन सात स्वरों के नाम क्रमानुसार षड्जा, ऋषभ, गांधार, मध्यम, पंचम, धैवत और निषाद हैं। सप्तक तीन प्रकार के होते हैं:

  • मंद्र सप्तक
  • मध्य सप्तक
  • तार सप्तक

तार सप्तक – मध्य सप्तक के बाद जो सप्तक आता है उसे तारा सप्तक कहते हैं। यह सप्तक मध्य सप्तक से दोगुना और मंदरा सप्तक का चार गुना है।

उदाहरण – यदि मध्य रे की आंदोलन संख्या 270 है, तो तार ” रे ” की आंदोलन संख्या 540 होगी । इस सप्तक में भी कुल 12 स्वर जिसमें 7 शुद्ध स्वर तथा 5 विकृत स्वर होते हैं।

#SPJ3

Similar questions