Social Sciences, asked by mohdsezad32, 3 months ago

टेस्को जैसी कंपनी में कौन सा टिकट लागू नहीं होगा​

Answers

Answered by rishiramanuja
0

Answer:

देश में लगे लॉकडाउन के बीच एयर इंडिया ने टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को एक बार फिर शुरू कर दिया है. इस दौरान भारत में कोरोना वायरस के कारण फंसे विदेशी नागरिक टिकट बुकिंग कराकर अपने देश वापस जा सकते हैं. यह सुविधा सिर्फ भारत में फंसे विदेशी नागरिकों के लिए लागू की गई है. कंपनी ने विदेशी नागरिकों और ब्रिटेन, अमेरिका और सिंगापुर के वीजाधारकों की बुकिंग शुरू कर दी है. बता दें कि यह सुविधा वंदेभारत मिशन के तहत 7 मई से 14 मई तक ही संचालित की जाएगी.

Explanation:

Answered by ananyaanuj2006
0

टिस्को इंप्लाई बेनीफीट स्कीम को जमशेदपुर समेत टाटा स्टील के सभी लोकेशनों में शुरू करने का प्रयास टाटा वर्कर्स यूनियन ने शुरू कर दिया है। टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने टाटा स्टील के सभी लोकेशनों में इस चालू कराने के लिए अपने पिछले कार्यकाल से ही पहल शुरू कर दिया था। अब यह पहल परवान चढ़ता दिख रहा है। यह है टिस्को इंप्लाई बेनीफीट स्कीम टाटा स्टील में जब किसी कर्मचारी की दुर्घटना या किसी कारणों से निधन हो जाता है, तब प्रति कर्मचारी 30 रुपये उनके वेतन से कटौती की जाती है। फिर इस पूरी राशि को मृत कर्मचारी के आश्रित को दे दी जाती है। इससे करीब 4.50 लाख रुपये तक मृत कर्मचारी के आश्रित को अतिरिक्त मदद मिल जाती है। वर्तमान में यह स्कीम सिर्फ जमशेदपुर प्लांट में ही लागू है। यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद वर्ष 2015 में टाटा वर्कर्स यूनियन का अध्यक्ष बनने के बाद इस स्कीम को टाटा स्टील के सभी लोकेशनों में लागू करने का प्रयास शुरू किया था। एक अनुमान के मुताबिक अगर सभी लोकेशनों पर यह स्कीम लागू होता है तो तीस रुपये प्रति कर्मचारी की दर से मृतक के आश्रित को 17 लाख रुपये तक का आर्थिक मदद मिल सकेगी। सूत्रों ने कहा कि यूनियन अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर सोमवार को हुई यूनियन पदाधिकारियों की बैठक में इस प्रस्ताव को एक बार फिर पेश किया।

Similar questions