Hindi, asked by s0uravgahl0t, 1 month ago

तीसरी लहर के मध्य कोरोना वैक्सीन में हो रही कमी को लेकर लोगों में फैल रही भयावह (डरावनी) स्थिति को लेकर एक लघु कथा लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
1

तीसरी लहर के मध्य कोरोना वैक्सीन में हो रही कमी को लेकर लोगों में फैल रही भयावह (डरावनी) स्थिति को लेकर एक लघु कथा लिखिए​ :

तीसरी लहर के आने से कोरोना वैक्सीन में हो रही कमी के कारण लोगों में एक भय सा बना हुआ है | सभी लोग सोच रहे है , कि वैक्सीन की कमी के कारण हमारी जान को खतरा है | यदि हमें दोनों वैक्सीन लग जाएगी तो हम अपनी जान बचा सकते है |

   गाँव से लेकर शहर तक जगह-जगह वैक्सीन लगाने के लिए हाहाकार मचा हुआ है | जगह-जगह वैक्सीन लगाने के लिए भीड़ है | बहुत सी जगहों में वैक्सीन खत्म हो चुकी है | लोगों के अंदर एक डर से बैठ गया है | लोग वैक्सीन लगाने के लिए प्रयास कर रहे है | लोगों के मनों में चिन्ता बनी हुई है | कोरोना महामारी ने सभी लोगों के दिलों को डरा कर रख दिया है | लोग डर रहे है | कोरोना महामारी ने लोगों के जीवन को डरावना बना दिया है |

Similar questions