History, asked by ravikumar620317, 2 months ago


तीसरी दुनिया से आप क्या समझते हैं?​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ तीसरी दुनिया से आप क्या समझते हैं ?​

✎... तीसरी दुनिया से अभिप्राय उन देशों से है, जो साठ के दशक में हुए अमेरिका और रूस के नेतृत्व में अलग-अलग गुटों में हुए शीत युद्ध के समय किसी भी गुट में शामिल नहीं थे। जहाँ अमेरिका के नेतृत्व वाली पूंजीवादी देशों का गुट था तो दूसरी तरफ सोवियत संघ के नेतृत्व में साम्यवादी देशों वाला गुट था। संसार के अनेक देश ऐसे थे जो किसी भी गुट के समर्थन में नहीं थे, भारत भी उन देशों में से एक था। जहां पूंजीवादी देशों वाले गुट को पहली दुनिया और साम्यवादी देशो वाले गुट को दूसरी दुनिया कहा गया, वहीं किसी भी गुट में शामिल ना देशों को तीसरी दुनिया कहा गया।

वर्तमान में तीसरी दुनिया उन देशों को कहा जाता है, जो विकास की दृष्टि से पिछड़े हुए हैं, और विकासशील है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions