Hindi, asked by ashish11125, 1 year ago

तूश-प्रकरण को अपने शब्दों में बताए।​

Answers

Answered by kanchan458
33

Explanation:

I hope it's help u..........

Attachments:
Answered by nigarg82
28

Answer:

तूश एक महँगे किस्म का ऊन है जो पहाड़ी बकरे के ऊन से बनता है। इस पाठ में लेखक की पत्नी ने अपनी पड़ोसन से उसका तूश का शॉल यह कहकर माँगती है कि उसने एक पार्टी में जाना है। कुछ दिनों बाद पड़ोसन अपनी बेटी को लेखक के घर शील वापस मँगवाने भेजती है। लेखक की पत्नी उसे कहती है कि वो ख़ुद ही शील ले आएगी। लेखक के पूछने पर पत्नी उसे बताती है कि शॉट पर चटनी के दाग लग गए थे। उसे ड्राई क्लीन करवाने में 150 की चोट लग गई थी। तसल्ली से पत्नी ने पड़ोसन को शील भिजवा दिया। लेकिन दाग नहीं उतरे थे। यह देखकर पड़ोसन को ग़ुस्सा आ गया। दोनों के बीच शीत युद्ध शुरु हो गया। इसके परिणाम में दोनों के बीच में बातचीत बंद हो गई।

Hope it helps  

Follow Me Plz

Similar questions