Hindi, asked by archanaalokdubey22, 10 months ago

तुषाद
आर्ट गैलरी, जहाँ मोम की मूर्तियाँ रखी जाती हैं, कहाँ स्थित है?​

Answers

Answered by gitika987
3

Explanation:

Kolkata is the right answer please my my answer and they will eat and thanks

Answered by swethassynergy
0

तुषाद आर्ट गैलरी, जहाँ मोम की मूर्तियाँ रखी जाती हैं,लन्दन में स्थित  हैं।

Explanation:

  • मैडम तुसाद  संग्रहालय की अन्य साखाएँ विश्व के प्रमुख शहरों मे मे हैं। मैडम तुसाद संग्रहालय की स्थापना 1835 में मोम शिल्पकार मेरी तुसाद ने   की थी।
  • फ्रांस की एक कलाकार मैरी तुसाद जो मोम की मूर्तियां बनाया करती थीं। लंदन स्थिति मैडम तुसाद संग्रहालय विश्‍व का अनोखी जगह है।
  • यहां पर विश्‍वभर की कई नामी हस्तियों के मोम के पुतले संग्रहित कर रखे गए हैं। मैडम तुसाद संग्रहालय में 400 से ज़्यादा मूर्तियां हैं । मैडम तुसाद संग्रहालय आज लंदन के विशेष पर्यटक स्थलों में शामिल है।
  • इस म्यूजियम की शाखाऐं एम्सटर्डम, लास वेगास, न्यूयॉर्क, हांगकांग और शंघाई में भी है।
  • तुसाद के मोम म्यूजियम में हर वह शख़्स आपको नजर आ जाएगा जो दुनियाभर में  खेल से लेकर राजनीति तक और फ़िल्मों से लेकर मॉडलिंग मे चर्चित रहा है।

PROJECT CODE#SPJ3

Similar questions