Hindi, asked by jishu2005, 5 months ago

तूती बोलना मुहावरे का अर्थ क्या है?​

Answers

Answered by sarveshmalpani
10

Answer:

तूती बोलना :- (अधिक प्रभाव (यश) होना)- कक्षा में प्रथम स्थान पाने से पूरी कक्षा में नेहा की तूती बोलती है। नाक भौं सिकोड़ना- (घृणा प्रकट करना)- बैंगन की सब्ज़ी देखते ही राधा नाक भौं सिकोड़ने लगी।

Answered by maniyachawla12
14

Answer: This may help you

Explanation:

तूती बोलना मुहावरे का अर्थ क्या है?

=> धाक जमना

तूती बोलना मुहावरे का अर्थ धाक जमना होता है। तूती बोलना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – श्री चंद्रशेखर जब भारत के प्रधानमंत्री बने तब उनके गृह नगर बलिया में उनकी तूती बोलने लगी। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है। किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है।

Similar questions