Hindi, asked by Gangster159, 1 year ago

टूटे हुए मोबाइल कि आत्मकथा

Answers

Answered by subratkumarrout05
4

Answer:

मै एक टुटा हुआ मोबाइल हूं. मैं टूटने के बाद भी बहत काम आता हूं. पर मेरे मालिक मुझे ठीक नहीं करते वैसे ही काम चलाते हैँ.

मेरे हर एक दिन दुःख से भरा हुआ होता है.

मैं टूटने के बाबजुत बहत काम आता हूं.

may this answer help you

mark me as brainlist

Attachments:
Answered by franktheruler
0

टूटे हुए मोबाइल की आत्मकथा निम्न प्रकार से लिखी गई है

कैसे हो दोस्तो ? नमस्ते, मै हूं आप लोगों का साथी, आप लोगो का मित्र , मै हूं एक मोबाइल फोन।

अा गई न चेहरे पर चमक मेरा नाम सुनकर ।

हां भाई मेरे बिना तो आप लोग एक पल भी नहीं बैठ सकते।

मै भी इसी प्रकार बिजी रहता था, अब मै टूट गया हूं। मेरा मालिक अच्छा है, मै टूट गया हूं फिर भी मुझे अपने पास रखा है , मुझे फेंक नहीं दिया या बेच नहीं दिया।

मेरे मालिक एक कंपनी में सोफ्टवेयर इंजिनियर है। उसका सारा काम लैपटॉप पर होता है व मेरा यानी फोन पर भी बहुत काम चलता रहता है। एक दिन मेरे मालिक को देर हो रही थी, बिल्डिंग की लिफ्ट बंद थी तो इन्हे सीढ़ियों से ही उतरना पड़ा, जल्दी जल्दी में मै उनके हाथ से फिसलकर सीढ़ियों पर गिर पड़ा व टूट गया। मेरे मालिक मुझे बहुत करीने से रखा करते थे, हमेशा मुझे कवर में रखा करते थे, समय पर मुझे चार्ज किया करते थे। मेरे टूट जाने पर उन्हें बहुत दुख हुआ, अब उन्होंने नया आय फोन खरीदा है। मै स्क्रीन से पूरा टूट चुका था, उन्होंने मेरी मरम्मत करवाई व कॉलिंग वगेरह के लिए मुझे एक्स्ट्रा फोन के रूप में अभी भी रखा है। मै उनका बहुत आभारी हूं क्योंकि मुझे पता है लोग पुराने फोन को दो तीन सौ में भी बेच देते है , मै भी किसी दुकान के किसी कोने में पड़ा रहता था यदि मेरे मालिक मुझे भी बेच देते , धूल मिट्टी में सड़ता रहता था। आप लोगो से एक बात कहनी थी , आप लोग भी अपने फोन को उसी तरह संभाल कर रखा करो जिस प्रकार मेरे मालिक मुझे रखते है।

चलिए अब मेरी बैटरी खत्म होने वाली है, पुराना हो गया हूं ना, मेरे मालिक आएंगे और मुझे चार्ज करेंगे। आप लोगों ने मेरी कहानी सुनी इसके लिए धन्यवाद।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/1467607

https://brainly.in/question/21648642

Similar questions