टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
Answers
Answer:
टूट पड़ना हिंदी का एक मुहावरा है जिसका अर्थ होता है अचानक से धावा बोलना या अचानक जोरदार हमला करना। ... जब मुहावरे को हम किसी वाक्य में इस्तेमाल करते हैं तो उस मुहावरे की मदद से उस वाक्य का अर्थ भी स्पष्ट हो जाता है। मुहावरे के इस्तेमाल करने से हमारे बोलने तथा लिखने कि शैली में निखार आता है।
टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
मुहावरा : टूट पड़ना
अर्थ : अचानक से हमला कर देना, शत्रु या विरोधी पर हमला कर देना, किसी पर झपट पड़ना
वाक्य प्रयोग : जैसे ही कैप्टन ने आदेश दिया भारतीय सेना दुश्मन सैनिकों पर टूट पड़े।
वाक्य प्रयोग : जैसे ही लोकप्रिय फिल्म अभिनेता आया, उसके प्रशंसकों की भीड़ उससे आटोग्राफ लेने के लिये टूट पड़ी।
व्याख्या :
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।"