Hindi, asked by prachimittalia896, 1 year ago

तंत्र ज्ञान समस्या या
समाधान

Answers

Answered by tanmayjaiswal9281
0

Answer:

agar iss gyan ka sahi upyog ho to yah ek samadhan hai

Answered by KrystaCort
0

तंत्र ज्ञान समस्या या  समाधान |

Explanation:

तंत्र विद्या एक ऐसी विद्या होती है जिसके अंदर कुछ लोग पर्याप्त कर्मकांड के सहारे लोगों की समस्याओं को दूर करने का कार्य करते हैं। हालांकि हर समस्या का समाधान तंत्र ज्ञान नहीं होता है लेकिन फिर भी इस ज्ञान से कुछ लोगों के जीवन में अवश्य शांति आती है।  

यह भी सच है कि यदि एक बार कोई व्यक्ति तंत्र- मंत्र मैं अधिक ध्यान देने लगता है तो वह अपने जीवन को एक अंधकार की ओर ले जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय हमें हमेशा ऐसा ही लगता है कि शायद हमारी हर समस्या का समाधान तंत्र साधना से ही हो सकता है। ऐसे समय में हम मेहनत करना छोड़ केवल तंत्र-मंत्र पर ध्यान देने लगते हैं।

कई बार तंत्र साधना में ईश्वर को खुश करने के लिए बलि भी दी जाती है जो कि कतई सही नहीं है। किसी भी प्राणी की जान लेकर हम अपने लिए सुख नहीं खरीद सकते।  

यदि हम किसी निर्दोष व्यक्ति की बलि देकर हम अपनी कामना की इच्छा करते हैं तो  उस से बढ़कर कोई पाप नहीं है।  

तंत्र विद्या के ज्ञान का यदि सही प्रयोग तरीके से प्रयोग किया जाए तो यह अवश्य ही अच्छी साबित हो सकती है परंतु लोग इसे अपने गलत कामों को सही रूप देने के लिए भी करते हैं। ऐसा करना कतई स्वाभाविक और अच्छा नहीं होता है। कई बार तंत्र ज्ञान से समस्याओं को सुलझा आते हुए हम  दूसरी समस्याओं के घेरे में आ जाते हैं। इसलिए तंत्र ज्ञान से दूरी बनाए रखना ही उचित प्रतीत होता है।

ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:  

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो  

https://brainly.in/question/13547296  

Similar questions