तात्सम शब्द और तद्भव और देसज और विदेहज के बीच अंतर की पहचान कैसे करें
Answers
Explanation:
संकटग्रस्त प्रजातियां : जीव जंतु एवं पक्षियों की प्रजातियां जो विलुप्त होने की कगार पर हैं किंतु पूरी तरह विलुप्त नहीं हुई है संकटग्रस्त प्रजातियां कहलाती हैं। जैसे :ग्रेट इंडियन बुसटर्ड (गोडावण) ,लाल सिर वाला गिद्द, जंगली उल्लू ,चम्मच की चोंच वाला टिटहरी, जेरडॉन्स करसर आदि।
विलुप्त प्रजातियां : वे जीव जंतुओं एवं पक्षियों की प्रजातियां जो पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं एवं उनके जीवांश की सहायता से उनके अस्तित्व का पता लगाया जाता है विलुप्त प्रजातियां कहलाती हैं। जैसे: डोडो विलुप्त पक्षी,अरबी शुतुरमुर्ग आदि।
Answer:
विदेशी भाषाओं से हिंदी में आये शब्दों को विदेशी शब्द कहा जाता है। इन विदेशी भाषाओं में मुख्यतः अरबी, फारसी, तुर्की, अंग्रेजी व पुर्तगाली शामिल है।
विदेशी भाषाओं से हिंदी में आये शब्दों को विदेशी शब्द कहा जाता है। इन विदेशी भाषाओं में मुख्यतः अरबी, फारसी, तुर्की, अंग्रेजी व पुर्तगाली शामिल है।अरबी शब्द
विदेशी भाषाओं से हिंदी में आये शब्दों को विदेशी शब्द कहा जाता है। इन विदेशी भाषाओं में मुख्यतः अरबी, फारसी, तुर्की, अंग्रेजी व पुर्तगाली शामिल है।अरबी शब्दअदा, अजब, अजीब, अमीर, अक्ल, असर, अल्ला, आसार, आखिर, आदत, आदमी, इनाम, इज्जत, ईमारत, इस्तीफ़ा, इजाज, ईमान, उम्र, एहसान, औरत, औसत, औलाद, कसार, कसूर, कब्र, कदम, कमल, कर्ज, किस्मत, किला, कसम, कीमत, कसरत, कुर्सी, किताब, कायदा, कातिल, खबर, ख़त्म, खत, ख्याल, ख़राब, खिदमत, गरीब, गैर, जाहिल, जिस्म, जलसा, जनाब, जवाब, जहाज, जालिम, जिक्र, तमाम, तकाजा, तकदीर, तारिख, तकिया, तमाशा, तरफ, तादात, तरक्की, तजुरबा, दिमाग, दवा, दाबा, दावत, दफ्तर, दगा, दुआ, दफा, दुकान, दुनिया, दौलत, दान, दीन, नतीजा, नशा, नकद, नक़ल, नहर, फ़कीर, फायदा, फैसला, बाज, बहस, बाकी, मुहावरा, मदद, मुद्दई, मरजी, माल, मिसाल, मजबूर, मालूम, मामूली, मुक़दमा, मुल्क, मल्लाह, मौसम, मौका, मौलवी, मुसाफिर, मशहूर, मतलब, मानी, यतीम, राय, लिहाज, लफ्ज, लहजा, लिफाफा, लियाकत, लायक, वारिस, वहम, वकील, शराब, हिम्मत, हैजा, हिसाब, हरामी, हद, हक़, हुक्म, हाल, हाकिम, हमला, हवालात, हौसला |