तातुश का क्या अर्थ है
Answers
Explanation:
तातुश उन पन्नों को पढ़ते, उन्हें सुधारते और उनकी ज़ेराक्स करवाते. लिखने का यह काम महीनों चलता रहा.
तातुश का क्या अर्थ है।
➲ ‘तातुश’ का अर्थ होता है, पिता के समान व्यक्ति।
बेबी हालदार उन सज्जन को ‘तातुश’ कहकर बुलाती थी, जिनके घर में वह घरेलू नौकरानी के रूप में काम करती थीं। घर के सभी सदस्य उनको ‘तातुश’ कहकर बुलाते थे। उनका नाम प्रबोध कुमार था, जो प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार प्रेमचंद के नाती थे।
बेबी हालदार को किताब लिखने की प्रेरणा तातुश यानि प्रबोध कुमार से ही मिली और उन्होंने ही बेबी हालदार को किताब लिखने के लिए प्रेरित किया। जिससे वह घरेलू नौकरानी से एक किताब लेखिका के रूप में प्रसिद्ध हुई। घरेलू नौकरानी का काम करते हुए ही उन्होंने अपनी पहली रचना ‘आलो आंधारि’ लिखी। ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
बेबी हालदार के पिता किस विभाग में काम करते थे
https://brainly.in/question/33430190
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○