Hindi, asked by subhamdhanak12345, 7 months ago

तात्या नरवर के राजा मानसिंह के संरक्षण में क्यों आए ​

Answers

Answered by shishir303
1

तात्या मानसिंह के संरक्षण में इसलिए आए, क्योंकि मानसिंह उनके बेहद घनिष्ठ मित्र थे। तात्या अंग्रेजों से छिपकर बचते-बचते जंगलों में भटक दर-दर भटक रहे थे। वह पिछले एक वर्ष से छुपते-छुपाते इधर-उधर भटकते भटकते थक गए थे। उनका स्वास्थ्य भी खराब हो रहा था, इस कारण वह मान सिंह के संरक्षण में आए।

मानसिंह और तात्या टोपे दोनों बेहद घनिष्ठ मित्र थे। जब तात्या टोपे मानसिंह के संरक्षण में आए तो मान सिंह ने उनकी सुरक्षा के लिए भरपूर प्रबंध किए। मानसिंह ने तात्या टोपे को पडौन के जंगल में एक गुप्त स्थान पर सुरक्षित रूप से रहने का प्रबंध किया और उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त गुप्तचर और सैनिक भी नियुक्त कर दिए थे।

जब अंग्रेज मेजर मीड ने राजा मानसिंह से तात्या टोपे को अंग्रेजों को सौंपने के लिए कहा और उन्हें तमाम तरह के प्रलोभन दिए तो राजा मानसिंह से टस-मस नहीं हुए और वह बोले कि तात्या टोपे उनके अतिथि हैं और अतिथि की सेवा और संरक्षण करना उनका परम कर्तव्य है, उसके लिए चाहे उन्हें अपने राज्य या प्राणों का बलिदान तक क्यों ना करना पड़े।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions