तृतीया पाठ: गोदुहनम हिंदी अनुवाद करें
Ch hai class ninth ka meri sister please use kuchh batao
fir jo answer fega main uska brainlieast mark kar dungi
Answers
Answer:
बोलकर अनुवाद करना
अनुवाद ऐप्लिकेशन अनुवाद ऐप्लिकेशन खोलें.
स्क्रीन के सबसे ऊपर मौजूद भाषा के बटन पर टैप करें और वे भाषाएं चुनें, जिनके बीच आप अनुवाद करना चाहते हैं.
बोलें Speak पर टैप करें. अगर यह बटन स्लेटी रंग का दिखाई देता है तो, इसका मतलब है कि बोली गई भाषा का फ़िलहाल अनुवाद नहीं किया जा सकता है.
जब स्क्रीन पर "अब बोलें" दिखाई दे तो, वह बात बोलें जिसका आप अनुवाद करना चाहते हैं.
सलाह: आप दो भाषाओं में की जा रही बातचीत का अनुवाद भी कर सकते हैं. ऐसा करने का तरीका जानें.
बोलने से जुड़ी सेटिंग बदलना
अनुवाद ऐप्लिकेशन अनुवाद ऐप्लिकेशन खोलें.
मेन्यू मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
बोली का इनपुट पर टैप करें.
आपत्तिजनक शब्दों का अनुवाद करने के लिए, आपत्तिजनक शब्दों पर रोक लगाएं वाली सुविधा बंद करें.
किसी भाषा के लिए उपलब्ध कई बोलियों में से कोई एक बोली चुनने के लिए, "बोलियां" विकल्प में मौजूद भाषा पर टैप करें. यह ज़रूरी नहीं है कि हर भाषा के लिए बोली चुनने की सुविधा मौजूद हो.