Hindi, asked by khatika190, 4 months ago

तितली कली के पास क्यों गई थी?​

Answers

Answered by itzSmilequeen
0

\boxed{\huge\underline{\mathscr\purple{आपका~जवाब}}}

प्रश्न : तितली कली के पास क्यों गई थी?

उत्तर: तितली कली के पास उसकी सुंदरता का बखान करने गई थी।

___________________________________________

अधिक जानकारी ☺️✔️

कविता का सारांश

‘तितली और कली’ शीर्षक कविता की कवयित्री शोभा देवी मिश्र हैं। इस कविता में कवयित्री कहती हैं कि पौधे की हरी डाल पर एक नन्ही सुंदर-सी कली लगी हुई थी। एक तितली ने उस कली के पास आकर कहा कि-तुम बड़ी सुंदर लग रही हो। अब तुम जागो, अपनी आँखें खोलो और हमारे संग खेलो। अपनी सुगंध गली-गली में फैलाओ। खेलने की बात सुनकर कली छिटककर खिल उठी। कली को खिलता देख कर तितली उसे छूने के लिए चल पड़ी

___________________________________________

Similar questions