Hindi, asked by shreya2867, 11 months ago

तीतर के बारे में अनुच्छेद​

Answers

Answered by sunyanajadhav5
4

हमारे भारत देश में विभिन्न प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं जिनमें से यह तीतर पक्षी भी है जिसकी प्रजाति वर्तमान में संकटग्रस्त है इस पक्षी का अत्यधिक मात्रा में शिकार किया जा रहा है. इस पक्षी के संरक्षण के लिए अगर जल्द ही कोई प्रयास नहीं किए गए तो इसकी प्रजाति लुप्त हो सकती है.

तीतर पक्षी अक्सर जंगलों और हरियाली भरे क्षेत्रों में पाए जाते है. यह पक्षी बहुत ही शर्मीले स्वभाव का होता है इस कारण है इंसानों से दूर ही रहना पसंद करता है. Teetar पक्षी किसानों के अच्छे दोस्त होते हैं क्योंकि जब किसान खेत में फसल बोते हैं तो उनमें कीट पतंगे लग जाते है.

Similar questions