Hindi, asked by guyontopdab, 11 months ago

‘तंद्रालस लालसा’ का या अर्थ का है?

Answers

Answered by saurabhtiwary431
12

Answer:

तन्द्रा या ऊँघ के कारण होनेवाला आलस्य

वह आलस्य या शिथिलता जो तंद्रा के फलस्वरूप होती है।

Answered by bhatiamona
1

तंद्रालस लालसा का अर्थ है, सुबह के समय अलसाये हुए उनींदे फूलों के बीच से आलस और उदासी को खींच लेना है।

व्याख्या :

‘ध्वनि’ कविता में कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला कहते हैं कि

पुष्प पुष्प से तंद्रालस खींच लूंगा मैं,

अपने नवजीवन का अमृत सहर्ष सींच दूंगा मैं

कवि फूलों को युवाओं का प्रतीक बना कर कह रहे हैं कि इन युवा रूपी फूलों से बीच में मैं आलस और उदासी को बाहर खींच लेना चाहता हूँ, और इनके जीवन में स्फूर्ति रूपी अमृत को भर देना चाहता हूँ।

Similar questions