Hindi, asked by ayush123kumar, 17 days ago

ताड़ों के पत्तों पर जल की बूंदों के गिरने का कवि ने कैसा भाव उपस्थित किया है​

Answers

Answered by ImperialRkSahu
1

ताड़ो के पत्तों पर जल की बूंदों के गिरने का कवि ने कैसा भाव प्रस्तुत किया है? उत्तर – ताड़ के पत्ते पंखों से नजर आते हैं, लम्बी-लम्बी अँगुलिया और हथेली के साथ उन पर पानी की धार तड़-तड़ करके पड़ती है। हाथ और मुँह से बूंदें झिल-मिल करती हुई उप-टप गिरती हैं।

Similar questions