तोड़ो-तोड़ो व गोडो-गोडो में कौनसा
अलंकार है
Answers
तोड़ो-तोड़ो व गोडो-गोडो में कौन सा अलंकार है :
पुनरुक्ति अलंकार
तोड़ो-तोड़ो वा गोड़ो-गोड़ो में पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार है।
पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार वहाँ होता है, जहाँ पर किसी शब्द की लगातार दो या अधिक बार प्रयोग हो यानि पुनरुक्ति हो।
व्याख्या :
पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार’ में किसी शब्द की लगातार दो बार आवृत्ति की जाती है, हालांकि शब्द का दोनों बार अर्थ समान ही होता है, लेकिन यह किसी काव्य में प्रभाव उत्पन्न करने के लिए इसका लगातार दो बार वर्णन किया जाता है। इस कारण काव्य की वह पंक्ति प्रभावशाली दिखाई पड़ती है।
ऊपर दिए गए पंक्ति में ‘तोड़ो-तोड़ो’ और ‘जोड़ो-जोड़ो’ इन शब्दों का लगातार दो बार उपयोग किया गया है, इस कारण यहां पर पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/33583186
जुगनुओं-सा वीथियों में टिमटिमाना चाहता हूं ' - पंक्ति में किस अलंकार का प्रयोग किया है |
Answer: