• टी.वी. की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में हजारों लोग घायल हुए और मरे भी। अगर यहाँ बनी इमारतें भूकंप से सुरक्षित होतीं, तो क्या नुकसान में कुछ अंतर होता? क्या?
• ऐसे समय पर जब लोगों के घर ही नहीं रहे, तब लोगों को किस-किस तरह की राहत की ज़रूरत पड़ी होगी?
• ऐसे में किन-किन की मदद की ज़रूरत पड़ती होगी और किस काम के लिए? कॉपी में तालिका बनाकर लिखो।
किन-किन की मदद की ज़रूरत काम में मदद
1. कुत्ता सूँघकर जानना कि लोग कहाँ दबे हैं।
2. _________ _______________________
Answers
◉ टी.वी. की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में हजारों लोग घायल हुए और मरे भी। अगर यहाँ बनी इमारतें भूकंप से सुरक्षित होतीं, तो क्या नुकसान में कुछ अंतर होता? क्या?
▬ गुजरात के भुज में बनी इमारतें भूकंप रोधी तकनीक से बनाई गई होती तो भूकंप आने पर इमारतों को इतना नुकसान नही होता। इमारतों के नीचे दबकर मरने वालों की संख्या बहुत कम होती, इसलिए आजकल अधिकतर इमारतें भूकंप रोधी तकनीक के अनुसार बनाई जाती हैं।
◉ ऐसे समय पर जब लोगों के घर ही नहीं रहे, तब लोगों को किस-किस तरह की राहत की ज़रूरत पड़ी होगी?
▬ ऐसे समय जब किसी प्राकृतिक आपदा जैसे कि भूकंप आदि से लोगों के घर ही नहीं रहे तब लोगों को बहुत सारी राहत संबंधी वस्तुओं की जरूरत पड़ती होगी। उन्हें तात्कालिक राहत के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ती होगी...
- उनके रहने की व्यवस्था
- उनके खान-पान के लिए उचित भोजन सामग्री
- उनके लिए पीने का साफ पानी
- उनके पहनने के लिए वस्त्र आदि
- घायलों आदि के उपचार के लिए डॉक्टरों तथा दवा की पर्याप्त व्यवस्था
- उनके लिये अन्य जीवनवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता
◉ ऐसे में किन-किन की मदद की ज़रूरत पड़ती होगी और किस काम के लिए? कॉपी में तालिका बनाकर लिखो।
▬ ऐसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में अनेक तरह की मदद की जरूरत पड़ती है। उसका विवरण इस प्रकार है...
प्रशिक्षित कुत्तों की = ताकि वो सूंघकर पता लगा सकें कि मलबे में लोग कहाँ-कहाँ दबे हुए है।
बुलडोजर की = ताकि मकानों के गिरे हुए मलबे को हटाया जा सके।
डॉक्टरों की तथा दवाओं की = ताकि घायल व्यक्तियों का तुरंत उपचार हो सके।
भोजन-पानी की = ताकि प्रभावित लोगों को भूखा-प्यासा न रहना पड़े।
वस्त्रों की = प्रभावित लोगों के लिए पहनने के लिए उचित वस्त्र मिल सके।
सुरक्षा की = प्रभावित लोगों को मानसिक एवं शारीरिक सुरक्षा मिल सके।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“जब धरती काँपी”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 14)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• अपने घर की तुलना जस्मा के घर से करो। दोनों घरों को बनाने के लिए इस्तेमाल की गई चीजों की सूची कॉपी में बनाओ।
जस्मा का घर आपका घर
https://brainly.in/question/16030635
संस्था के लोगों ने जस्मा के स्कूल में अभ्यास कराया कि भूकंप आने पर क्या-क्या करना चाहिए।
- अगर हो सके तो घर से बाहर खुले में निकल जाओ।
- अगर घर से बाहर निकल न पाओ, तो फ़र्श पर लेटकर किसी मजबूत चीज, जैसे मेज़ के नीचे छिप जाओ। उसे पकड़े रखो ताकि वह फिसलकर तुमसे दूर न जाए। कंपन रुक जाने तक इंतज़ार करो।
- चित्र में देखो, भूकंप आने पर क्या करोगे।
• क्या तुम्हें कभी स्कूल में या कहीं और इस बारे में बताया गया है कि भूकंप जैसी मुसीबत के समय क्या करना चाहिए?
• भूकंप के समय किसी मजबूत चीज़ के नीचे छिप जाने को क्यों कहा गया है?
https://brainly.in/question/16030645