Hindi, asked by yaseenkhj786, 7 hours ago

टीवी पर प्रसारित खबरों में सबसे महत्वपूर्ण है​

Answers

Answered by shishir303
5

पूरा प्रश्न इस प्रकार है...

(ख) टी०वी० पर प्रसारित खबरों में सबसे महत्वपूर्ण है-

1. विजुअल

2. नेट

3. बाइट

4. उपर्युक्त सभी

सही उत्तर होगा...

➲ उपर्युक्त सभी

⏩ टीवी पर प्रसारित खबरों में विजुअल, नेट और बाइट तीनों महत्वपूर्ण होते हैं। विजुअल से तात्पर्य उन दृश्यों से होता है, जो खबर से संबंधित होते हैं और उन दृश्यों के आधार पर एंकर खबर पढ़ता है। बाइट उन खबरों की प्रमाणिकता की पुष्टि के लिए इस्तेमाल की जाती है। बाइक किसी का बयान मात्र नहीं होती बल्कि खबर के बीच खबर की पुष्टि के लिए डाल दिया जाता है। बाइट किसी दो वॉइस ओवर या दो दृश्यों के अंतराल को भरने के बीच पुल का कार्य करती है। उदाहरण के लिये यदि कोई रिपोर्टर किसी आंदोलन को कवर कर रहा है, तो उस आंदोनल से संबंधित किसी नेता को खबर के बीच में डालना बाइट कहलता है।

टीवी में नेट या नेट साउंड यानी प्राकृतिक ध्वनि कहते हैं, जो शूट करते समय खुद-ब-खुद चली आती हैं। उदाहरण के लिए यदि रिपोर्टर किसी आंदोलन संबंधित खबर की रिपोर्टिंग कर रहा है, तो आंदोलन के दौरान लगने वाला नारे और नारे लगाते लोगों को दिखाना उस खबर की नेट होती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by abhishekpatidar0022
0

TV per prasarit khabron mein sabse mahatvpurn hai

Similar questions