टीवी से लाभ और हानियां पर निबंध
Answers
Explanation:
प्रस्तावना: दूरदर्शन जिसे अंग्रेजी में टेलीविज़न कहते है। टेलीविज़न के कारण लोगो को भरपूर मनोरंजन प्राप्त होता है। दूरदर्शन के फायदे और नुकसान दोनों है। लोग अपने दिन भर के थकान को दूर करने के लिए टेलीविज़न द्वारा प्रसारित विभिन्न कार्यक्रम को देखते है। टेलीविज़न द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को मनोरंजन हेतु प्रसारित किया जाता है। आजकल के युग में टेलीविज़न पर शिक्षा , गाने , ड्रामा , समाचार , विज्ञान इत्यादि से संबंधित कई सारे चैनल्स प्रसारित किये जाते है। लोग अपने इच्छा के अनुसार कोई भी चैनल देख सकते है। टेलीविज़न पर कई सारे सीरियल और कार्यक्रम आते है जिसमे कई सारे अभिनेता और अभिनेत्री काम करते है। इससे उन्हें रोजगार प्राप्त होता है और वह काफी लोकप्रिय बन जाते है।
टेलीविज़न में भिन्न- भिन्न कार्यक्रम आते है जिसे सभी परिवार के सदस्य एक साथ मिलकर देखते है। टेलीविज़न पर कई तरह के रियलिटी शोज आते है जिसमे नए प्रतिभाओं को मौका दिया जाता है। इससे कई लोगो को सिंगिंग और डांसिंग रियलिटी शोज में अपने प्रतिभा को साबित करने का मौका मिलता है और वह लोकप्रिय बन जाते है। इससे उनके अच्छे करियर का निर्माण होता है।
टेलीविज़न में ऐसे कई चैनल है जो इतिहास और भौगौलिक जानकारी प्रदान करते है। टेलीविज़न में आजकल कई चैनल है जो विद्यार्थियों को उनके विषय संबंधित जानकारी देते है ताकि विद्यार्थी उन चीज़ो को आसानी से समझ सके। टीवी पर समाचार और खेलो के विभिन्न चैनल उपलब्ध है। लोग जिस भी खेल में रूचि रखते है उसे टीवी पर देख सकते है। क्रिकेट , फुटबॉल इत्यादि कई खेलो को टीवी पर लाइव देखा जा सकता है।
विभिन्न भाषाओ में खबरों के चैनल टीवी पर उपलब्ध है। आप जिस भी भाषा में सहूलियत रखते है , उस भाषा में समाचार , फिल्में और सीरियल देख सकते है। टेलीविज़न में कई प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम जैसे रामायण , महाभारत इत्यादि सीरियल प्रसारित किये जाते है। इससे विद्यार्थियों को अपने देश की धार्मिक संस्कृति को समझने का मौका मिलता है। दूरदर्शन पर कई तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रसारित किये जाते है जिससे बच्चो को भूगोल , नागरिक शास्त्र इत्यादि विषयो को समझने में आसानी होती है।