Math, asked by Brainlyaccount, 1 year ago

टीवी सेटों का निर्माता तीसरे वर्ष में 600 टीवी तथा 7 वे वर्ष में 700 टीवी सेटों का उत्पात करता है यह मानते हुए कि प्रत्येक वर्ष उत्पादन में एक समान रूप से निश्चित संख्या में वृद्धि है ज्ञात कीजिए


1- प्रथम वर्ष में उत्पादन
2- 10 वर्ष में उत्पादन
3- प्रथम 7 वर्षों में कुल उत्पादन

Answers

Answered by Swarnimkumar22
21
(I) क्योंकि प्रत्येक वर्ष उत्पादन में समान रूप से एक निश्चित संख्या में वृद्धि होती है इसलिए पहले दूसरे तीसरे वर्षों में उत्पादित टीवी सीटों की संख्या AP में होंगे n वर्ष में उत्पादित टीवीं की संख्या को एवं An से ब्यक्त करें


 a_{3} = 600 \:  \:  \:  \:  \:  \:  \:  a_{7} = 700 \\  \\  \\  \\  \\  \\ a + 2d = 600 \\  \\  \\ a + 6d = 700 \\  \\

हल करने पर हमें d = 25 और a = 550 प्राप्त होता है

अतः प्रथम वर्ष में उत्पादित टीवी की संख्या 550

(II) अब


 a_{10} = a + 9d \:  = 550 + 9 \times 25 = 775

10 वर्ष में उत्पादित टीवी सीटों की संख्या 775


(III)

साथ ही

 s_{7} =  \frac{7}{2}  \:(2 \times 550 + (7 - 1) \times 25) \\  \\  \frac{7}{2} (1100 + 150) = 4375


आता प्रथम 7 वर्षों में कुल उत्पादित हुए सभी टीवी की संख्या 4375
Answered by User8ba24
10
I hope it's help you please mark me as brain list
Attachments:
Similar questions