त्याग अनुपात एवं नफे के अनुपात में चार अंतर
Answers
Answer
अन्तर का
आधार
त्याग के अनुपात लाभ नफा के अनुपात
1. अर्थ त्याग का अनुपात यह वह अनुपात है जिसमें विद्यमान साझेदार नये साझेदार के लिए त्याग करते हैं
यह वह अनुपात है जिसमें किसी साझेदार की मृत्यु एवं अवकाश ग्रहण करने पर विद्यमान साझेदार अनुपात प्राप्त करते हैं।
2. उपयोग इसका उपयोग नये साझेदार द्वारा लाई गई ख्याति को बांटने के लिए किया जाता है।
इसका उपयोग पृथक होने वाले साझेदार को विद्यमान साझेदार द्वारा दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि वहन करने के लिए किया जाता है।
3. पूंजी पर प्रभाव पुराने साझेदारां के पूंजी खाते अनुपात त्याग के जमा किये जाते हैं।
पुराने साझेदारों के पूंजी खाते नफे के अनुपात में नाम किये जाते हैं।
4. गणना की रीति विद्यमान साझेदार के अनुपात में नये अनुपात को घटाकर गणना की जाती है।
विद्यमान साझेदार के नये अनुपात में पुराने अनुपात को घटाया जाता है
5. गणना का समय नये साझेदार के प्रवेश के समय या विद्यमान साझेदार के अनुपात के परिवर्तन के समय
साझेदार की मृत्यु या निवृत्ति के समय या अनुपात परिवर्तन के समय
त्याग का अनुपात यह वह अनुपात है जिसमें विद्यमान साझेदार नये साझेदार के लिए त्याग करते हैं।
इसका प्रयोग नये साझेदार द्वारा लाई गई ख्याति को बांटने के लिए किया जाता है।
पुराने साझेदारां के पूंजी खाते त्याग के अनुपात में जमा किये जाते हैं। विद्यमान साझेदार के अनुपात में नये अनुपात को घटाकर गणना की जाती है। नये साझेदार के प्रवेश के समय या विद्यमान साझेदार के अनुपात के परिवर्तन के समय
Explanation:
Please mark me as Brainlist