Hindi, asked by shivani6337, 1 year ago

त्यागपत्र के रचनाकार का नाम लिखिए​

Answers

Answered by ash6129
10

tyagapatra kr rachanakar jinendra thy.

Answered by Priatouri
4

Answer:

जैनेंद्र कुमार सही उत्तर हैं  I

Explanation:

यह उपन्यास वर्ष 1937 में प्रकाशित हुआ था  I यह एक भतीजे और उसकी बुआ के रिश्ते पर आधारित कहानी है।  प्रमोद (भतीजा) अपनी बुआ (मृणाल) के दुर्भाग्य को बदलने की भरपूर कोशिश करता हैं लेकिन समय की मार के चलते वह ये सब करने में नाकाम हो जाता हैं बार बार कोशिश करने पर भी कोई नतीजा न निकलने पर वह बुआ को कुछ सहायता दे कर अपनी जिंदगी में वापस लौट जाता हैं ओर अंततः जब बुआ की मृत्यु हो जाती है  तब उसे एहसास होता हैं की वह अपने आप को समाज के सामने कठोर बना कर अपनी बुआ की जिंदगी संवार सकता था ऐसा एहसास होने पर वह अपना वकील का पेशा भी छोड़ देता हैं  

Similar questions