त्योहार आने पर सब से आने पर सबसे पहले बच्चे क्यों खुश होते हैं
Answers
त्यौहार आने पर, उत्सव आने पर सबसे पहले बच्चे क्यों खुश होते हैं।
त्यौहार, उत्सव आने पर सबसे पहले बच्चे इसलिए खुश होते हैं, क्योंकि त्यौहार उमंग एवं उत्साह तथा हर्षोल्लास का प्रतीक होते हैं। बच्चे उमंग एवं उत्साह से भरे होते हैं। त्यौहार उत्सव के माध्यम से उन्हें हंसने-खेलने, खिलखिलाने तथा खुशी मनाने का पूरा अवसर मिलता है।
यूँ तो त्यौहार आने से क्या बच्चे क्या, बूढ़े सभी को खुशी मनाने का अवसर मिलता है, लेकिन बच्चों के अधिक खुशी का कारण यह है क्योंकि बच्चों पर अन्य कोई जिम्मेदारियां नहीं होतीं। वे मुक्त मन के होते हैं, इसलिए वह मुक्त मन से त्योहारों को पूरी तरह आत्मसात कर लेते हैं। सामान्य स्थितियों में बच्चों पर उनके बड़ों द्वारा रोक लगाई जाती है। त्योहारों के समय उन्हें हर तरह की छूट होती है। इससे उन्हें अपने मन की आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर मिल जाता है, इसीलिए त्यौहार आने पर बच्चे सबसे पहले खुश होते हैं।