त्योहार किसे मज़बूती प्रदान करते हैं?
1. देश के नागरिकों के आत्मबल को
ii. हमारे आदर्शों और भावनाओं को
iii. देश की राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक एकता और अखंडता को
iv. इनमें से कोई नहीं
Answer
iii. देश की राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक एकता और अखंडता को
(right answer
Answers
Answered by
2
Explanation:
भारतीय जनजीवन में त्योहारों और उत्सवों का आदिकाल से ही काफी महत्त्व रहा है. यहां मनाए जाने वाले सभी त्योहार मानवीय गुणों को स्थापित कर लोगों में प्रेम, एकता व सद्भावना को बढ़ाने का संदेश देते हैं. दरअसल, ये त्योहार ही हैं जो परिवारों और समाज को जोड़ते हैं. त्योहार हमारी संवेदनाओं और परंपराओं के ऐसे जीवंत रूप हैं जिन्हें मनाना या यों कहे कि बारबार मनाना हमें अच्छा लगता है क्योंकि अनोखे रंग समेटे त्योहार हमारे जीवन में उमंग और उत्साह की नई लहरों को जन्म देते हैं.
Answered by
2
Answer:
देश की राष्ट्रीय एवं संस्कृति एकता और अखंडता को
Similar questions