Hindi, asked by anshikaoberoi77, 8 months ago

त्योहारो में क्या संदेश छिपे होते है ?​

Answers

Answered by chocolate90
5

कौशांबी : नाग पंचमी का पर्व जिले में धूमधाम से मनाया गया। जहां महिलाओं और बुजुर्गो ने नाग देवता को दूध पिलाकर उनकी पूजा अर्चना की। वहीं बच्चों ने गुड़िया पीटकर पुरानी पंरपराओं का निर्वाह करते हुए खुशी का इजहार किया। इस दौरान कई स्थानों पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

त्योहार जीने के एक बड़ा मकसद होता है। इसके बीना जीवन अधूरा है। यही नहीं सभी त्योहार एकता के संदेश भी देते है। उक्त बातें भरवारी स्थित वाणी सनराइज पब्लिक स्कूल में गुड़िया पीटने के बाद विद्यालय की प्रबंधक ज्योति गुप्ता ने कही। उन्होंने कहाकि सभी त्योहारों का महत्व अलग-अलग होता है। इन त्योहारों के वैज्ञानिक आधार भी बताई गए है। इसके अलावा जिले की नगर पंचायतों व ग्रामीण इलाकों में गुड़िया पीटी गई। बच्चों ने त्योहार का भरपूर आनंद लिया।

Answered by Devilkanha1801
2

Answer:

thanks for the free points

Similar questions