Hindi, asked by ajithyadav76, 11 months ago

त्यौहार मनाने मे बच्चों की खुशियां कैसी होती है​

Answers

Answered by Anonymous
13

\huge\underline\yellow{\sf merry Christmas :-}

\huge\underline\yellow{\sf Answer :-}

त्योहार मनाने में बच्चों की खुशियां :-

हमारे यहां जब भी कोई त्यौहार आता है , तब सभी बड़े आदमियों से पहले बच्चे सबसे पहले खुश होते हैं । बच्चे त्यौहार के 10‌ - 15 दिन पहले से ही इतना खुश होते हैं कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता । बच्चे 10 दिन पहले से ही उस तोहार की तैयारियां करना शुरू कर देते हैं । ताकि वह और मौज मस्ती में उस दिन को सेलिब्रेट कर सके । चाहे वह कोई भी त्यौहार हो ।

जैसे -

  • होली
  • दशहरा
  • दिवाली
  • क्रिसमस
  • अन्य सारे त्यौहार

इन सभी त्योहारों में बच्चे ज्यादा सक्रिय होते हैं। इसमें सबसे ज्यादा खुशियां बच्चों की होती है । बच्चे पहले से ही अपनी तैयारी में मिठाईयां , कपड़े , खिलौने इत्यादि सामानों का खास ख्याल रखते हैं । इससे इनकी खुशियां और ज्यादा झलकती है ।

भारत के पर्व एवं त्यौहार

विभिन्नता में एकता भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण विशेषता है । यहां विभिन्न जातियां , धर्म एवं वर्गों के लोग परस्पर मिलजुल कर रहते हैं । अतः वर्षभर अनेक पर्व मनाए जाते हैं । इनमें से कुछ का संबंध किसी विशेष धर्म , संप्रदाय अथवा जाति से है , कुछ का समाज से , तो कुछ का फसलों से । कुछ पर्व राष्ट्रीयता की भावना से अनुप्राणित होकर बनाए जाते हैं । इनमें बच्चे सक्रियता दिखाते हैं ।

Answered by ItzCuteChori
5

\huge{\underline{\underline{\boxed{\boxed{\mathfrak{\red{Hi \:Dear}}}}}}}

{\large\bf{\mid{\overline{\underline{Answer}}}\mid}}

त्योहार मनाने में बच्चों की खुशियां :-

हमारे यहां जब भी कोई त्यौहार आता है , तब सभी बड़े आदमियों से पहले बच्चे सबसे पहले खुश होते हैं । बच्चे त्यौहार के 10‌ - 15 दिन पहले से ही इतना खुश होते हैं कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता । बच्चे 10 दिन पहले से ही उस तोहार की तैयारियां करना शुरू कर देते हैं । ताकि वह और मौज मस्ती में उस दिन को सेलिब्रेट कर सके । चाहे वह कोई भी त्यौहार हो ।

जैसे -

❀ होली

❀ दशहरा

❀ दिवाली

❀ क्रिसमस

❀ अन्य सारे त्यौहार

इन सभी त्योहारों में बच्चे ज्यादा सक्रिय होते हैं। इसमें सबसे ज्यादा खुशियां बच्चों की होती है । बच्चे पहले से ही अपनी तैयारी में मिठाईयां , कपड़े , खिलौने इत्यादि सामानों का खास ख्याल रखते हैं । इससे इनकी खुशियां और ज्यादा झलकती है ।

Similar questions