Hindi, asked by sandhyananenkala, 8 months ago

तैयारियां हो रही है।
लड़के सबसे ज्यादा प्रसन्न हैं। बार-बार जेब से खजाना निकालकर गिनते
हैं। महमूद गिनता है, एक-दो, दस-बारह। उसके पास बारह पैसे हैं। मोहसिन के
पास पंद्रह पैसे हैं। इनसे अनगिनत चीजें लाएँगे-खिलौने, मिठाइयाँ, बिगुल, गेंद
और न जाने क्या-क्या ...। और सबसे ज्यादा प्रसन्न है हामिद वह भोली सूरत
का चार-पाँच साल का दुबला-पतला लड़का था। उसका पिता गत वर्ष हैजे की
भेंट हो गया और माँ न जाने क्यों पीली पड़ती गई और एक दिन वह भी
परलोक सिधार गई। किसी को पता न चला कि आखिर अचानक यह क्या हुआ।​

Answers

Answered by kumaraakashjha
3

Answer:

not know I not know friend

Similar questions