तायक्वॉण्डो प्रतियोगिता में कुल कितने निर्णायक होते हैं ?
Answers
टायक्वोंडो प्रतियोगिता में कोई भी मैच के लिए दो साइड रेफरी होते है जो कि मार्क्स रिकॉर्ड करते है और मैच खत्म होने के बाद दोनों रेफरी सेंटर रेफरी को वो रिकार्ड्स देते है उसके बाद जिसका पॉइंट ज्यादा रहता है सेंटर रेफरी उस्से विजेता घोषित कर देता है
ताइक्वांडो मैच में एक मुख्य जज, एक टाइमर, चार कॉर्नर रेफरी और एक सेंटर रेफरी कुल सात निर्णायक होते हैं।
Explanation:
ताइक्वांडो एक ऐसा खेल है जो दो खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है। इस के मैदान को एरिना कहते हैं, जिसका आकार 8 × 8 मीटर वर्गाकार होता है। इस पर 1 × 1 मीटर 64 मैट बिछे होतें है। इस खेल में अधिकारियों अर्थात निर्णायकों की संख्या कु सात होती है, जिनमें एक मुख्य निर्णायक अर्थात जज, एक टाइमर, चार कॉर्नर रेफरी और एक सेंटर रेफरी कुल 7 लोग होते हैं।
सेंटर बाउट शुरु करता है और आखिरी निर्णय मुख्य जज करता है। सेंटर रेफरी का कार्य अंको को देना है। ताइक्वांडो में पहनी जाने वाली पोशाकों को दोबोक कहते हैं। ये V के आकार वाली होती है तथा एक पजामा होता है जिस पर एक बेल्ट बंधी होती है जो पूरी तरह से खुली होती है। हर अवधि में दो-दो मिनट राउंड होते हैं, जिनसे स्कोरिंग की जाती है। ताइक्वांडो खिलाड़ी पैरों से खेलते हैं और इसमें पैरों की किक का उपयोग किया जाता है