Hindi, asked by Namya74101, 1 year ago

Taal vadya dholak ke baare me apne vichar likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
42

Answer:

ढोलक, एक  भारतीय वाद्य यंत्र है। ढोल भारत के बहुत पुराने ताल वाद्य यंत्रों में से है। उत्तर भारत में इसका अधिकतर प्रयोग किया जाता है।  

ये हाथ या छड़ी से बजाए जाने वाला ताल वाद्य यंत्र है | मुख्य रूप से लोक संगीत या भक्ति संगीत को ताल देने के काम आते हैं।  होली, शादी , कीर्तन आदि सब  के गीतों में ढोलक का जमकर प्रयोग होता है। ढोलक और ढोलकी को अधिकतर हाथ से बजाया जाता है जबकि ढोल को अलग-अलग तरह की छड़ियों से।

Answered by jagrutivalhe1986
3

ढोल भारत का एक एहम वाद्य है और बहुत पुराना वाद्य भी है, ढोल किसी प्राणी या पक्षी के छडेसे बनाता है और इसे बजाने के लिए लकड़ीक सहारा लेना पड़ता है

Similar questions