तबाहीयो का दौर है जनाब,
शांती की उम्मीद हमसे ना रखीये ||
Answers
Answer:
oooooo.........
Cool............
Answer:
बाढ़ से मची तबाही देख भावुक हुए मंत्री धारीवाल, बोले- हिम्मत रखो, फिर से संवारेंगे उजड़े आशियाने
कोटा. बाढ़ से प्रभावित ( Flood In Kota ) गुजराती बस्ती, खाई रोड एव नयापुरा बस स्टैण्ड के पास के आबादी क्षेत्र में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ( UDH Minister Shanti Dhariwal ) ने शुक्रवार को पैदल जाकर हालात का जायजा लिया। ( Dhariwal Visit In Flood Areas ) उन्होने प्रभावित परिवारों के घरों एवं प्रतिष्ठानों में हुए नुकसान का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि सर्वे पूरा होने तक धैर्य रखें। सरकार से सहायता जरूर मिलेगी।
म्यूजिक सिस्टम ऑन करते समय दो भाइयों को लगा करंट, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक, परिवार में मचा कोहराम
धारीवाल सबसे पहले गुजराती बस्ती पहुंचे। उन्होंने यहां चम्बल पुल के पास प्रभावित परिवारों से रूबरू होकर उनके घरों हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आगे से ऐसी विपत्ति नहीं आए इसके लिए सरकार ने योजना बना ली है। योजना के तहत चंबल रिवर फ्रंट का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंबल रिवर फ्रंट बाढ़ एवं पानी भराव की समस्या से निजात दिलाने के साथ ही पर्यटन विकास के द्वार भी खोलेगा।
कोटा में उजाड़ नदी के उफान में बहा किसान, 6 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, SDRF की तलाश जारी
खाई रोड पर जाने हालात
इसके बाद धारीवाल व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए खाई रोड पहुंचे। यहां व्यापारी और दुकानदारों से मिलकर जलभराव से हुए नुकसान के हालात जाने। उन्होंने कहा कि दुकानदारों का भी बड़ा नुकसान हुआ है। सर्वे करवाकर उन्हें मुआवजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने पीडि़त परिवार, दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि सरकार आपकी हरसंभव मदद करेगी।
कर्ज में डूबा पिता मासूम बेटा-बेटी के साथ कुए में कूदा, तीनों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
धारीवाल शाम को नदीपार क्षेत्र की बापू बस्ती, हनुमानगढ़ी एवं संत तुकाराम सामुदायिक भवन पहुंचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस अवसर पर यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, ओएसडी आरडी मीणा, पीसीसी सदस्य डॉ. जफर मोहम्मद, राजेन्द्र सांखला, अरुण भार्गव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
पुन: होगा सर्वे
मंत्री धारीवाल ने कहा कि पिछले दो दिनों से घर-घर जाकर प्रभावित परिवारों से मिल रहे हैं। भ्रमण के दौरान यह बात सामने आई कि चंबल के पानी उतरने के बाद भी बरसात होने से पुन: अनेक परिवारों को नुकसान हुआ है। इसके लिए पुन सर्वे कराया जाएगा।। उन्होंने कहा कि चंबल पर बने बांधों से पानी छोड़े जाने के दौरान हुए नुकसान का प्रशासन, नगर निगम एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की है। पुन: सर्वे कराये जाने वाले सर्वे में यह ध्यान रखा जाएगा कि कोई पीडि़त परिवार सहायता से वंचित नहीं रह सके।
Weather Update: कोटा में 2 घंटे से झमाझम बारिश जारी, गांधी सागर के 3 और कोटा बैराज के खुले 6 गेट
1242 प्रभावितों को 49 लाख स्वीकृत
पिछले दिनों जलभराव से जिले में प्रभावित परिवारों को सहायता राशि जारी की गई है। जिला कलक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने आदेश जारी कर 1242 परिवारों के कच्चे-पक्के मकानों में आंशिक क्षति होने एवं घरेलू सामानों की क्षति होने पर 49 लाख 4 हजार 300 रुपए राहत कोष से स्वीकृत किए हैं। आदेश के अनुसार सांगोद के 409 व्यक्तियों को घरेलू सामानों की क्षति होने पर 15.54 लाख, 3 जनों के कच्चे मकानों में अत्यधिक क्षति होने पर 2.85 लाख तथा 101 लोगों को मकानों की आंशिक क्षति पर 3.23 लाख, लाडपुरा के 491 परिवारों के घरेलू सामान खराब होने पर 18.65 लाख, लाडपुरा के ही 238 व्यक्तियों के हेण्डलूम के कच्चे एवं तैयार माल की क्षति होने पर 9.75 ला
kindly request you to mark as brilliant answer