तबीयत ठीक न होने के कारण बताते हुए तीन दिन की छुट्टी के लिए अपने प्रधानाध्यापकजी के नाम पत्र लिखिए ।
Answers
Answered by
5
please mark me as brainliest
दिनांक: 25-05-2017 स्थल : चिक्कबल्लापुर प्रेषक, प्रतिमा आर. आठवी कक्षा सरकारी प्रौढ़शाला चिक्कबल्लापुर – 562106 सेवा में, प्रधानाध्यापक सरकारी प्रौढ़शाला चिक्कबल्लापुर – 562106 आदरणीय महोदय, विषय : चार दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना आठवीं कक्षा की छात्रा प्रतिमा, आपसे निवेदन करती हूँ कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। बहुत बुखार और खाँसी से तड़प रही हैं। डाक्टर की सलाह के अनुसार मुझे आराम लेने की ज़रूरत है। इसलिए 25-052017 से 28-05-2017 तक चार दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें । सधन्यवाद आपकी आज्ञाकारी छात्रा, प्रतिमा आर पोषक के हस्ताक्षर l
Similar questions