Music, asked by rjhpkuutrgmailcom, 6 months ago

तबला किस श्रेणी का वादा है​

Answers

Answered by bhatiamona
2

तबला ताल श्रेणी का वाद्य यंत्र है।

भारत का एक लोकप्रिय ताल वाद्य यंत्र है। इसमें ढोल की एक जोड़ी होती है जो अलग-अलग आकारों और माप के अनुसार बनाए जाते हैं। दोनों एकल सिरों वाले ढोल होते हैं अर्थात उनका एक ही सिरे पर ढोल होता है।

तबले को लकड़ी, धातु, पीतल, कपड़ा, मिट्टी, ताँबा, एलुमिनियम, कोयले का चूरा, लोहा, निकिल, भैंस का चमड़ा, बकरी का चमड़ा आदि से बनाया जाता है। तबला जमीन पर रखकर बजाने वाला वाद्य यंत्र है। दोनों तबलों की लंबाई और माप में अंतर होता है।

Answered by devimamta11097
0

तबला ताल श्रेणी का वाद्य यंत्र है।

भारत का एक लोकप्रिय ताल वाद्य यंत्र है। इसमें ढोल की एक जोड़ी होती है जो अलग-अलग आकारों और माप के अनुसार बनाए जाते हैं। दोनों एकल सिरों वाले ढोल होते हैं अर्थात उनका एक ही सिरे पर ढोल होता है।

तबले को लकड़ी, धातु, पीतल, कपड़ा, मिट्टी, ताँबा, एलुमिनियम, कोयले का चूरा, लोहा, निकिल, भैंस का चमड़ा, बकरी का चमड़ा आदि से बनाया जाता है। तबला जमीन पर रखकर बजाने वाला वाद्य यंत्र है। दोनों तबलों की लंबाई और माप में अंतर होता है।

Similar questions