tadbhav tatsam deshz . ke paanch paanch udharan dijiye.
Answers
नमस्कार,
____________________
उत्तर :
1. तत्सम शब्द
» तत्सम शब्द :- संस्कृत भाषा के जो शब्द हिंदी में बिना किसी परिवर्तन के प्रयोग किए जाते हैं उसे तत्सम शब्द कहते हैं;
जैसे - छात्र, मनुष्य, पत्नी, नर, नेत्र, अग्नि, वानर, सूर्य, चंद्र, अक्षवाट, अक्षोट, इक्षि इत्यादि l
____________________
2. तद्भव शब्द
तद्भव शब्द :- संस्कृत भाषा के जिन शब्दों का रूप बदलकर हिंदी में प्रयोग किया जाता है उन्हें तद्भव शब्द कहते हैं;
जैसे - बंदर ( वानर ), खेत ( क्षेत्र ), पुत ( पुत्र ),
हाथी ( हस्तिन् ), आग ( अग्नि ), सूरज ( सूर्य ),
____________________
3. देशज शब्द
» देशज शब्द :- जो शब्द स्थानीय बोलियों से हिंदी भाषा में प्रयोग किए जाते है उन्हें देशज शब्द कहते हैं;
जैसे - लोटा, दाल, खिचड़ी, थैला, चिड़िया, किताब, गाड़ी, खटखटाना, ढूँढना, मूँगा, खोँपा, खटिया, लोटा, सरपट, इत्यादि l
____________________
4. विदेशज शब्द
» विदेशज शब्द :- जो शब्द विदेशी भाषाओं से आकर हिंदी में मिल गए है उन्हें विदेशज या आगत शब्द भी कहते हैं;
जैसे - स्कूल, चाय, लीची, डॉक्टर स्टेशन, अफसर, एकेडमी, बाइसिकल, मुकाम, मुकदमा, मतलब, आदमी, तनख्वाह, चश्मा, समोसा इत्यादि l
____________________
यह उत्तर आपकी मदद करेगा
धन्यवाद !
plz mark as a brainlist