Computer Science, asked by padhiyardhashrath, 1 month ago

तफावत दीजिए अंडर pind और शुक्र पिंड​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

क्षुद्रग्रह

क्षुद्रग्रहक्षुद्रग्रह, जिन्हे अप्रधान ग्रह या ऐस्टरौएड भी कहा जाता है, सौरमंडल मे विचरण करने वाले ऐसे खगोलिय पिंड है जो आपने आकार मे ग्रहो से छोटे और उल्का पिंडो से बडे होते हैं. ये सौर प्रणाली के निर्माण के समय बने चट्टानी पिंड हैं. इनकी स्थिति अधिकांशतः मंगल और बृहस्पति के बीच पाई जाती है. वज्ञानिकों के अनुसार यें क्षुद्रग्रह बड़े पैमाने पर सैकड़ों किलोमीटर विस्तृत क्षेत्र में सूर्य की परिक्रमा करते हैं. वज्ञानिकों का एक वर्ग यह विश्वास करता हैं की ये क्षुद्रग्रह गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण ही इन ग्रहों के बीच आज भी चक्कर लगा रहे हैं. उनका यह भी मानना है की अतीत में इन क्षुद्रग्रहों के लम्बे काल तक पृथ्वी से टक्कर के कारण पृथ्वी के निर्माण में मदद मिली है. उल्लेखनीय है की यह टक्कर आज भी हो रहे हैं जैसा कि अभी हाल ही में रूस में इस तरह की घटना हुई है जिसमे काफी मात्रा में नुकसान भी हुआ है.

Similar questions