Hindi, asked by army3202, 1 year ago

Tail sanraksha. Hindi essay best easy

Answers

Answered by warifkhan
2

Answer:

16 जनवरी को इसका उद्‍घाटन डॉ. डीएस कोठारी ऑडिटोरियम, डीआडीओ भवन, नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री, राज्यमंत्री, ऑइल कंपनियों के अधिकारी उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पीसीआरए के प्रयासों की भी सराहना की। पीसीआरए पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाली एजेंसी है जो पेट्रोलियम उत्पादों के प्रभावी उपयोग और आम जनता के बीच उनके महत्व और सरंक्षण के लिए जागरूकता पैदा करती है।

पीसीआरए पेट्रोलियम उत्पादों के प्रभावी उपयोग के लिए रणनीति तैयार करती है और उन्हें लागू करती है। इस मौके पर पीसीआरए द्वारा तैयार की गई 'फ्यूल सेविंग टिप्स' को भी लांच किया गया, जो मोबाइल फोन और टेबलेट्स पर उपलब्ध होंगी।

hope it help you

markme brainlaist

Please

Similar questions