Taj Mahal Agra mein hai ya sangya hai ya visheshan
Answers
I think it should be sangya
ताज महल आगरा में है , यह संज्ञा है या विशेषण
वाक्य में जातिवाचक संज्ञा है|
ताज महल आगरा में है : जातिवाचक संज्ञा
संज्ञा : किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, स्थिति, गुण या भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्दों और क्रिया को संज्ञा कहते हैं। किसी व्यक्ति ( प्राणी ) वस्तु , स्थान , अथवा भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते है। अन्य शब्दों में हम कह सकते हैं कि संज्ञा ‘नाम’ है।
जैसे दिल्ली, किसान, सचिन,पशु, दूध, तेल, पानी, चावल आदि।
वाक्य में जातिवाचक संज्ञा है|
जातिवाचक संज्ञा: जिस संज्ञा शब्द से किसी पूरी जाति, वर्ग या समुदाय का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/9144097
फूल कौन-सा संज्ञा है ?
(A) समूहवाचक
(B) जातिवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) भाववाचक