Math, asked by nutanparekh, 6 months ago

तक्षकस्य विषं दन्ते मक्षिकायाश्च मस्तके ।
वृश्चिकस्य विषं पुच्छे सर्वाङ्गे दुर्जनस्य तत् ॥7॥
उत्सवे व्यसने चैव दुर्भिक्षे शत्रुविप्लवे ।
राजद्वारे श्मशाने च यस्तिष्ठति स बान्धवः ॥8॥
translation ​

Answers

Answered by shishir303
19

तक्षकस्य विषं दन्ते मक्षिकायाश्च मस्तके ।

वृश्चिकस्य विषं पुच्छे सर्वाङ्गे दुर्जनस्य तत् ॥7॥

अर्थ : साँप का जहर उसके दांतों में होता है। मधुमक्खी का जहर उसके सिर में होता है। बिच्छू का जहर उसकी पूंछ में होता है। यानि इन तीनों विषैले जंतुओं का जहर उनके किसी  खास अंग में ही होता है, जबकि एक दुष्ट यानि दुर्जन व्यक्ति का जहर उसके पूरे शरीर में पाया जाता है।

Meaning: The snake venom is in its teeth. Bee venom is in its head. The scorpion has poison in its tail. That is, the poison of these three poisonous animals is only in a particular part of it, whereas the poison of an evil person is found in his whole body.

उत्सवे व्यसने चैव दुर्भिक्षे शत्रुविप्लवे ।

राजद्वारे श्मशाने च यस्तिष्ठति स बान्धवः ॥8॥

अर्थ : जो किसी उत्सव में सदैव शामिल हो, जो आपके बुरे समय में आपका हमेशा साथ दे, जो अकाल पड़ने पर या किसी घोर संकट की घड़ी में आपके साथ हो, जो राष्ट्र में किसी तरह का उपद्रव यानि बवाल होने पर होने वाली कठिनाई में आपके साथ हो, जो राजदरबार यानि सरकारी कार्यालय या न्यायालय में उपस्थिति के समय आपका साथ देता है, वही आपका सच्चा मित्र, भाई या संबंधी है।

Meaning: One who is always involved in a festival with you, who always accompanies you in your bad times, who is with you in times of famine or in a time of crisis, who is with you in difficulty in any kind of disturbance in the nation. The person who accompanies you at the time of your appearance in the court or government office is your true friend, brother or relative.

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by dhanesh141patel
0

Answer:

तक्षकस्य विषं दन्ते मक्षिकायास्तु मस्तके ।

वृश्चिकस्य विषं पुच्छे सर्वाङ्गे दुर्जने विषम् ॥

Step-by-step explanation:

....

Similar questions