तकनीकी विकास से ही अच्छे
दिन आ सकते
है
निबंध लिखिए (पक्ष में)
Answers
तकनीकी विकास से ही अच्छे दिन आ सकते है । ▬ निबंध (पक्ष में)
तकनीकी विकास से ही अच्छे दिन आ सकते हैं, क्योंकि आज का युग तकनीकी का युग है, डिजिटल क्रांति का युग है। तकनीक हमारे जीवन को सरल एवं सुगम बनाती है। हमारे जीवन की अनेक मुश्किलें और कठिनाइयां तकनीक के कारण दूर हुई हैं और हमारा जीवन सरल एवं सुगम बना है। उदाहरण के तौर पर अगर हमें किसी दूर जगह पर जाना हो तो, प्राचीन समय में हमें किसी दूर जगह पर जाने के लिए अनेकों दिन लग जाते थे। इससे हमारा कीमती समय नष्ट होता था, परंतु आज आवागमन केआधुनिक और तीव्रगामी साधन विकसित हो गए हैं, जैसे हाई स्पीड ट्रेनं, हवाई जहाज आदि। जिसके कारण हम बेहद कम समय में मनचाही जगह पर पहुंच सकते हैं।
पहले हमें संदेश भेजने के लिए पारंपरिक साधनों का सहारा लेना पड़ता था। संदेश पहुंचने में समय लगता था। आज चंद सेकंड में हम अपना संदेश एसएमएस, व्हाट्सएप, वीडियो कॉल आदि के माध्यम से अपने मनोवांछित व्यक्ति तक पहुंचा देते हैं। इसके अलावा तकनीक के कारण हमारे अनेक घरेलू स्तर के कार्य आसान बने हैं। कार्यालयों में कंप्यूटर आदि के उपयोग के कारण कामकाज की गति बढ़ी है। इंटरनेट क्रांति के कारण पूरा संसार एक वैश्विक गाँव में बदल गया है। दूरियां दूरियां ना होकर नजदीकियाँ बन गई हैं। इन सब के कारण तकनीक से हमारा जीवन सरल एवं सुगम ही हुआ है और तकनीक को अपनाकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। हाई स्पीड बुलेट ट्रेन युग से हम तांगे, बैलगाड़ी के युग में लौटना संभव नहीं। आज जीवन के क्षेत्र में कोई भी कार्य-क्षेत्र ऐसा नही है, जिसमें तकनीक का दखल ना हो। ऐसी स्थिति में तकनीक के विकास को ही अपनाकर हम अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼