Taking Selfie is good or wrong essay in HINDI
Answers
maybe taking selfie is good
HERE is your answer ;
please mark as brainlist :
सेल्फी बदलता समाज का उत्कृष्ट उदहारण है | स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर सेल्फी ली जाती है |
'' जब कोई व्यक्ति खुद की तस्वीर खुद से ले तो उसे सेल्फी कहा जाता है | "
मानव के विवेक उन्हें विकसित करती है , वह खुद मनोरंजन का साधन ढूंढ लेता है | सेल्फी भी मानव के मनोरंजन का हिस्सा है |
इंटरनेट की इस विचित्र दुनिया में दूर के मनुष्य से जुड़ने हेतु सोशल नेटवर्क फेसबुक , व्हाट्सअप , ट्विटर, हैंगआउट्स , इत्यादि से आप परिचित न हो ऐसा तो केवल संयोग है | सोशल नेटवर्क हमे दूर -दराज के लोगो से दोस्ती करवाती तो है ही साथ - साथ उनके रहन - सहन की भी नक़ल करवाती है | फेसबुक पर अपना प्रोफाइल अपडेट करना हो , स्मार्ट फ़ोन उठाया और अपने चेहरे के समुख रखकर क्लिक किया , बस आपकी तस्वीर आपके मोबाइल में कैद | अब इंटरनेट का उपयोग कर प्रोफाइल अपडेट किया | या यूं कहे सेल्फी हमें स्मार्ट फ़ोन की तरह स्मार्ट बना रही है | किसी को अपनी तस्वीर भेजनी हो बस उपयोग करे सेल्फी !!!
लेकिन बीतें कुछ दिनों से सेल्फी का दुरूपयोग बढ़ रहा है | कारण आये दिन दुर्घटना मे बढोतरी हूई है | कुछ दिनों पहले मैंने अखबार में पढ़ा था की एक युवक चलती हुए ट्रैन के सामने सेल्फी ले रहा था , जाहिर है उसकी मृत्यु तय थी | एक बार सुनने में आया था एक युवती ने रोड में सेल्फी लेते वक्त अपने प्राण गवा दिए | आखिर क्यों हम झूठे दिखावे के कारण अपने नियमों का उलंघन कर रहे हैं | दिखावा करना बुरी बात है | सेल्फी इसका जीवित उदहारण है |
खैर सेल्फी मेरे मायने में गलत नहीं है | लेकिन सेल्फी का दुरूपयोग घटनाओं को अंजाम देती है ,जो गलत है |