तलाश पाठ के लेखक कौन है?
Answers
Answer:
alka saraogi
Explanation:
this is the right answer
Answer:
"तलाश" पाठ के लेखक पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं।
Explanation:
पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को प्रयाग( इलाहाबाद) में हुआ था । इनके पिता का नाम मोतीलाल नेहरू था । मोतीलाल नेहरू एक प्रसिद्ध वकील थे । वे काफी संपन्न व्यक्ति थे । बाद में उन्होंने देश के स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया था ।
जवाहर लाल की माता का नाम श्रीमती स्वरूप रानी था । माता- पिता के इकलौते पुत्र होने के कारण बालक जवाहर लाल को घर में काफी लाड़- प्यार मिला । इसकी
प्रारंभिक शिक्षा घर पर हुई । घर पर इन्हें पढ़ाने के लिए एक अंग्रेज शिक्षक को नियुक्त किया गया था । 15 वर्ष की आयु में जवाहर लाल को शिक्षा प्राप्ति के लिए इंग्लैण्ड भेज दिया । वहाँ इन्होंने हैरो स्कूल में, फिर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में अध्ययन किया । सन् 1912 ई. में बैरिस्ट्री की परीक्षा उत्तीर्ण कर वे भारत लौट आए । 1915 में जवाहर लाल कमला नेहरू के साथ विवाह- सूत्र में बँध गए ।
15 अगस्त 1947, के दिन भारत अंग्रेजीं की दा सौ वर्षों की गुलामी को पछाड़ कर स्वतंत्र राष्ट्र बन गया । नेहरू जी स्वतंत्र राष्ट्र के प्रथम प्रधानमंत्री बने ।
27 मई, 1964 को उनका देहांत हो गया ।
#SPJ3